लिपि :- लिखित भाषा में प्रत्येक ध्वनि के लिए कोई- न- कोई चिन्ह होता है। इन चिन्ह के लिखने के ढंग को लिपि के द्वारा हम अपने विचार लिखकर प्रकट करते हैं।
" भाषा की मूल ध्वनियों को लिखने के लिए निश्चित चिन्हों को लिपि कहते हैं" ।
विभिन्न भाषाओं की लिपियां।
लिपि
भाषा
हिंदी, संस्कृत ,मराठी, नेपाली, कोकणी देवनागरी
पंजाबी गुरुमुखी
उर्दू फारसी अंग्रेजी ,फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मनी रोमन
हिंदी भाषा की लिपि देवनागरी का विकास प्राचीन लिपि ब्राह्मणी से हुआ ।
उर्दू की लिपि फारसी दाएं से बाएं और जाती हैं ।