Ticker

6/recent/ticker-posts

हमारे आस- पास के बाजार प्रश्न उत्तर बिहार बोर्ड कक्षा 7

हमारे आस पास के बाजार प्रश्न उत्तर बिहार बोर्ड कक्षा 7
पाठ :-8
2  बाजार क्या है यह कितने प्रकार होते हैं? 
उत्तर:- बाजार वह जगह होता है जहां हम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जाते हैं हमारे चारों तरफ बाजार होते हैं बाजार में हमारी जरूरतों के समान वहां पर उपलब्ध हो जाते हैं बाजार में कई तरह की दुकानें भी होती जिनमें हमें तरह-तरह के सामान मिलते हैं जैसे कपड़ा ,चावल ,मसाला अखबार ,मोबाइल,  कॉपी किताब, इत्यादि।
बाजार के प्रकार--–
1 गांव की दुकान 2 गांव का बाजार 3 सप्ताहिकी बाजार 4 हाट मोहल्ले का दुकान 5 शॉपिंग कंपलेक्स और मॉल थोक बाजार।
इन बाजारों में हम अपनी जरूरतों के हिसाब से खरीदारी करते हैं जब हमें  सामान खरीदना होता है तो हम दुकानों के यहां सामान खरीदते हैं और ज्यादा सामान लेना होता है हम थोक बाजार में सामान खरीदते हैं।

3 ग्राहक सभी बाजारों में समान रूप से खरीदारी क्यों नहीं कर पाते ?
उत्तर:- ग्राहक सभी बाजार में समान रूप से खरीदारी नहीं कर पाते हैं कि कुछ बाजार जैसे सप्ताहिक बाजार, ग्राहकों को वस्तुओं के दाम में मूल भाव करने का मौका मिलता है।
 और भी वस्तु के दाम कम करवा सकते हैं और दुकानदार वस्तुओं के दाम को कम नहीं करता है तो वह दूसरे दुकान से सामान लेते हैं मोहल्ले के दुकानों में जान पहचान की वजह से कभी-कभी उधार भी मिल जाता है थोक बाजार में ग्राहक आसानी से मोल-भाव करते हैं क्योंकि एक बार से ज्यादा सामान लेना पड़ता है इसलिए कीमत कुछ कम हो जाती है ।

4 बाजार में कुछ छोटे दुकानदार से बातचीत करके उनके काम और आर्थिक स्थिति के बारे में लिखें।
उत्तर:- बाजार में कई छोटे दुकानदार भी होते हैं ।
जो अपने मंडी से सामान लाकर बेचते हैं ।
पर उनके पास सामानों की मात्रा बहुत कम होती है ।
एक छोटी मात्रा में खरीदारी करते हैं जो कि रोजमर्रा के उपयोगी वस्तु उपलब्ध होती है।
 यह लोग जान -पहचान वाले को कभी- कभी उधर सामान भी दे देते हैं और बाद में पैसा लेते हैं इस कारण आर्थिक स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं होती है।
 क्योंकि ज्यादा लाभ नहीं होता वह बड़े दुकानदार की तरह सामान को आधुनिक तरीके से पैकिंग करवा नहीं सकते हैं ।
और उसे नहीं बेच सकते है।
इसीलिए उनकी आर्थिक स्थिति साधारण ही बनी रहती है।
5 बाजार को समझने के लिए अपने माता- पिता के साथ आपके आस-पास के बाजारों का परिभ्रमण करके संक्षिप्त लेख लिखिए।
उत्तर:- मैं अपने पापा जी के साथ एक बार अपने घर के पास वाले बाजार में गया था वहां सभी वस्तु मिल रही थी दुकान छोटी थी।
 कुछ बड़ी थी छोटी दुकानों में सामान की मात्रा बहुत कम थी जबकि बड़ी दुकानों में मात्रा अधिक थी वहां पर आसपास के लोग सामानों की खरीदारी कर रहे थे वहीं कुछ दुकानदार बहुत बड़ी और आकर्षक ढंग से सजाया गई वस्तुओं को दुकान में ब्रांडेड कपड़े  जूते कपड़े मिल रहे थे वहीं पास में सब्जी वाले और फलवाले,  ठेले चाट, पकौड़ी, भुजिया, वाले के ठेले लगे हुए थे खरीदारी करने में मैं व्यस्त था और यहीं आसपास के बाजारों में देखने से हमें इन चीजों के बारे में भी पता चलता है ।