पाठ:-6
1 अगर आपको कैमरा दे दिया जाए तो आप इसका कैसे प्रयोग करेंगे?
उत्तर:- अगर मुझे कैमरा दिया जाए तो मै उसमे
आपने आस-पास की धटनाओं कैद करना चाहूंगा। हमारे आस-पास क्या अच्छा क्या बुरा है।
क्या सही है।
और क्या गलत हो रहा है इसे मैं अपने कैमरे में कैद कर लूंगा और दूसरों को दिखा सकता हूं हम अपने आसपास की खूबसूरती प्राकृतिक दृश्य को भी कैद कर लूंगा अगर मेरे पास कैमरा होता और मैं कहीं घूमने जाऊं तो वहां के दृश्यों को भी अपने कैमरे में कैद करूग और सामाजिक रीति रिवाज परंपरा इनको भी मैं अपने कैमरे में कैद करूंगा जिससे उन लोगों को भी उस जगह की जानकारी मिले यह लोग भी उस जगह को जान पाएंगे साथ-साथ परंपरा और रीति-रिवाज के रहन-सहन को देखकर हम में समझदारी की जागृत हो सकता है।
3 आपके विचार से संचार का कौन -सा माध्यम ज्यादा लोकप्रिय कारण सहित बताइए।
उत्तर:- मेरे हिसाब से संचार के सभी माध्यम में टी●वी● सबसे लोकप्रिय है लेकिन आजकल मोबाइल का बहुत ही प्रचलन हो गया है।
कभी-कभी घटनास्थल के सीधे खबरें प्रसारित करती है अब मोबाइल पर भी यह चीजें उपलब्ध हो गई है वहां के लोगों की बातचीत को हम सुन सकते हैं वहां पर लोगों को किन-किन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है उसे देख सकते हैं और सुन भी सकते हैं टी●वी● पर बहुत सारे चैनल होते हैं उसमें बहुत सारे डिबेट भी होते हैं जो देखकर हम समझ सकते हैं टी●वी● हमें देश -विदेश की खबरें के साथ-साथ अनेक खबरों पर विस्तार पूर्वक ज्ञान प्राप्त कर आता है टीवी मनोरंजन का एक बहुत ही अच्छा साधन है अब मोबाइल और इंटरनेट का भी प्रचलन खूब होता जा रहा है।
4 किसी बड़ी घटना की जानकारी आपको किन- किन माध्यमों से हुई है चर्चा करें।
उत्तर:- हमें बहुत सारी घटनाओं का पता चलता है
गुजरात में आए भूकंप की जानकारी मुझे खबर अखबार, रेडियो, और मोबाइल ,के माध्यम से प्राप्त हुई हमारे कुछ रिश्तेदार के पास फोन है।
इस घटना की जानकारी फोन के द्वारा भी हुई थी कि टी●वी● और गुजरात से सीधा प्रसारण दिखाया जा रहा था रेडियो पर भी खबरें सुनाई जा रही थी साथ ही आम नागरिक को भी उसकी मदद को सेना तैयार था।
अखबार रेडियो में हमें खबर पढ़ाने के और सुनने को मिलते थे।
टी●वी● पर वहां की स्थिति के बारे में हम जान सकते थे और लोगों की तकलीफों को हम महसूस करते थे कि वहां पर किस विपत्ति का सामना कर रहे हैं लोग इन चीजों की खबर हमें अखबार टी●वी ●और अनेक इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से भी प्राप्त होता है।
5 सूचना के आधुनिक संचार माध्यमों से क्या फर्क पड़ा?
उत्तर:- सूचना के आधुनिक संचार माध्यमों का हमारे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है पहले अगर हमें कोई खबर लोगों तक पहुंचा नहीं होती थी तो लोग कबूतर उड़ाकर, डुगडुगी बजाकर, और ढोलक पीटकर, खबरें पहुंचाया करते थे लेकिन आज के आधुनिक युग में अखबार टी●वी● ,रेडियो, मोबाइल, इंटरनेट, या अनेक माध्यमों से या आसान हो गई मोबाइल फोन की वजह से लोग जब चाहे जहां चाहे आसानी से बात करते हैं ।
उन्हें किसी भी बात की जानकारी दे देते हैं इंटरनेट भी संचार माध्यम का बहुत अच्छा स्वरूप है और इसका प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है ।