Ticker

6/recent/ticker-posts

विज्ञापन की समझ प्रश्न उत्तर बिहार बोर्ड कक्षा 7

विज्ञापन की समझ प्रश्न उत्तर बिहार बोर्ड कक्षा 7
पाठ:- 7
1 विज्ञापन से हम  किस प्रकार प्रभावित होते हैं?
उत्तर:- किसी भी वस्तु के विज्ञापन को इतने खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया जाता है कि हम उस वस्तु की ओर आकर्षित हो जाते हैं ।
विज्ञापन किसी भी वस्तु को इतनी सारी अच्छाई और गुण को बताता है।
 जिससे हमें विश्वास हो जाता है कि यह वस्तु पूर्णता शुद्ध है और अच्छा है जैसे कभी- कभी क्रीम ,कपड़े परफ्यूम ,आदि के विज्ञापन फिल्मी स्टार क्रिकेटरों द्वारा किया जाता है।
 जिससे हम इस पर विश्वास करते हैं।
  इसी क्रीम कपड़े आदि का इस्तेमाल से इतने अच्छे लगते हैं ।
इसीलिए कभी सुंदर दिखने के लिए चीजों का उपयोग करना चाहिए कभी- कभी खाने की वस्तुओं को हमारे सेहत के साथ जोड़कर भी दिखाया जाता है उन्हीं वस्तुओं को अगर खुले तौर पर खरीदने का इस्तेमाल किया जाए तो शायद हानि हो सकती है और इन्हीं वस्तुओं को पैकिंग कर के किसी ब्रांड का नाम देकर बेचा जाता है और कहा जाता है कि वस्तु हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है यह सब विज्ञापन का एक प्रभावी तरीका है।

2 पैकेट वाली वस्तु और खुली वस्तु में आप किसे खरीदना पसंद करते हैं ।क्यों?
उत्तर:- पैकेट वाली वस्तु और खुली वस्तु में पैकेट वाली वस्तु ज्यादा अच्छी होती है खुली वस्तुओं में मिलावट की संभावना अधिक होती है खुली वस्तु जैसे सतू आदि को लोग बर्तन में रखकर बेजते हैं इसकी वजह से 
उसमें में धूल -मिट्टी आदि पड़ जाता है और खाने के लिए वह सही - नहीं होता है।
उन वस्तुओं में मिलावट की संभावना अधिक होती है। संभावना खुली वस्तु में बहुत ज्यादा रहती है और जो सील पैक वस्तु होती है उसमे न बराबर हैं। इस लिए हमारी सेहत  को नुकसान नहीं पहुंचता है इसीलिए मैं खुली वस्तु की अपेक्षा पैकेट वाले वस्तु को ज्यादा पसंद करता हूं।
 3 विज्ञापन को बार बार प्रसारित क्यों किया जाता है।
उत्तर:-  विज्ञापन को बार-बार इसलिए प्रसारित किया जाता है ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा उस वस्तु की ओर ध्यान को आकृष्ट किया जाए।
 एक बार किसी चीज को देख कर अनदेखा किया जा सकता है लेकिन बार-बार जब हम किसी चीज को देखते हैं तो हमारे अंदर एक जिज्ञासा होती है कि वस्तु कैसी हैं।
 हम इसका उपयोग अपने जीवन में करें तो हमें थोड़ी देर के लिए सही वह वस्तु अच्छी लगने लगती है और हम उस वस्तु को खरीद भी लेते हैं विज्ञापन का कार्य पूरा हो जाता है।

4 आप विज्ञापन से प्रेरित होकर कौन -कौन सी वस्तु खरीदते हैं पांच वस्तुओं के बारे में लिखें।
उत्तर:- मैंने विज्ञापन से प्रेरित होकर खाध-सामग्री जैसे ब्रांडेड कपड़े, परफ्यूम ,साबुन टी●वी●, मोबाइल, आदि को  लिया है ।
मैंने विज्ञापन से प्रेरित होकर खाध- सामग्री के लिए खुली वस्तु की अपेक्षा पैकेट वाले वस्तु की प्राथमिकता देता हूं क्योंकि इसमें मिलावट की संभावना न के बराबर होती है इसके अलावा ब्रांड कपड़े और जूते की विज्ञापन से मैंने टीवी पर देखा और इसकी ओर भी आकर्षित हुआ हूं साबुन के विज्ञापन जिसमें डॉक्टर भी उसी साबुन का प्रयोग करने की सलाह देते हैं।
 जैसे एलजी के विज्ञापन में दिखाया जाता है कि हमारे आंखों की रोशनी को यह प्रभावित नहीं करता है तो हमने यह टीवी  लिया था।

5 विज्ञापित वस्तु की कीमत गैर- विज्ञापित वस्तु की तुलना में अधिक क्यों होती है?
उत्तर:- विज्ञापित वस्तु की कीमत और गैर -विज्ञापित वस्तु की तुलना में अधिक होती है क्योंकि किसी वस्तु का विज्ञापन कराने में कंपनी वाले को बहुत खर्चा करना पड़ता है खासकर किसी अगर विज्ञापन में फिल्मी स्टार, क्रिकेटर ,या कोई बड़ा सेलिब्रिटी होता है।
 तो उसका भी हमें पैसा देना पड़ता है कंपनी को इससे बहुत ज्यादा खर्चा होता है यह वस्तुओं के दाम में उन्हें बनाने और लागत विज्ञापन के खर्च को जोड़ देते हैं इसलिए वस्तु का जो मूल्य होता है वह बढ़ जाता है।
6 इनमें से कौन से विज्ञापन सार्वजनिक है और कौन से व्यवसायिक है नीचे दिए गए तालिका भरे फिर अपने अनुभव के आधार पर कुछ उदाहरण जोड़ें।
उत्तर:- व्यवसायिक विज्ञापन
        ( 1) कोल्ड ड्रिंक्स का विज्ञापन
         (  2) मोबाइल का विज्ञापन
       ( 3) सौंदर्य प्रधान विज्ञापन

:- सार्वजनिक विज्ञापन
(1) पल्स पोलियो विज्ञापन
(2) असुरक्षित रेलवे को पार करने का विज्ञापन
( 3)  रक्तदान का विज्ञापन