Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य सरकार प्रश्न उत्तर बिहार बोर्ड कक्षा 7

राज्य सरकार प्रश्न उत्तर बिहार बोर्ड कक्षा 7
पाठ 2

1 अपने शिक्षक की सहायता से पता लगाइये कि निम्नाकिंत सरकारी विभाग क्या काम करते हैं और उन्हें तालिका में दिए रिक्त स्थानों से भरिए।
उत्तर:-
*  शिक्षा विभाग---- राज्य के साथ प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर  तक पढ़ई की व्यवस्था करना
* स्वास्थ्य विभाग---- जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाना और मुफ्त टीका लगाना
* पथ निर्माण विभाग ------ टूटी सड़कों की मरम्मत  करवाना
* कृषि विभाग ---–- वैज्ञानिक विधियों से खेती करना और जैविक खाद के बारे में जानकारी देंना।

2 निर्वाचन क्षेत्र व प्रतिनिधि शब्दों का प्रयोग करते हुए स्पष्ट कीजिए कि विधायक कौन होता है और उसका चुनाव किस प्रकार होता है।
उत्तर:- एक निर्वाचन क्षेत्र में अलग-अलग प्रतिनिधि चुनाव में खड़े होते हैं और जनता से अधिक से अधिक वोट की उम्मीद भी करते हैं और जनता जिस उम्मीदवार को सबसे ज्यादा पसंद करती है उन्हें सबसे अधिक वोट भी देती है और जिस उम्मीदवार को सबसे अधिक वोट मिलता है वही विजय घोषित होता है फिर उसे जनता का प्रतिनिधि बनकर संसद में भेजते हैं और जो प्रतिनिधि आपस में मिलकर सरकार बनाते हैं उसे विधायक कहते हैं।

3 विधान सभा सदस्य द्वारा विधायिका में किए गए कार्यों और शासकीय विभागों द्वारा किए गए कार्यों के बीच क्या अंतर है?
उत्तर:- विधानसभा में बहस कुछ अर्थों में बहुत ही उपयोगी है अगर बहस नहीं होता है तो पक्ष अपनी तमाम या सरकार अपनी तमाम मांगों को डायरेक्ट पूरा कर लेती लेकिन जब कोई विधायक अपनी बात पूछता है तो उस विभाग के मंत्री को जवाब देना पड़ता है उन दोनों के बीच बहस होता है और उस समस्या का समाधान होता है बहस से हर किसी का को उसका हक भी प्राप्त होता है।

4 आपके विचार में क्या विधान सभा में बहुत कुछ अर्थों में उपयोगी रही है कैसे। चर्चा कीजिए ।
उत्तर:- विधान सभा सदस्य द्वारा विधायिका में किए गए कार्यों और शासकीय विभागों द्वारा किए गए कार्यों के बीच अंतर है
विधान सभा सदस्य के द्वारा जो काम किए जाते हैं वह जनता के हित में होते हैं उसमें जनता की भलाई होती है जनता को जिस भी क्षेत्र में कोई परेशानी होती है उस विभाग के मंत्री द्वारा उस परेशानी को दूर करने की हर संभव कोशिश की जाती है और उस परेशानी को दूर होने पर उसकी वजह तलाशी जाती है और फिर उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाती है शासकीय विभाग द्वारा हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग नियम बनाए जाते हैं और सरकार से उन नियमों को भी पालन करता है और करवाने की कोशिश भी करता है।