Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकतंत्र में समानता प्रश्न उत्तर बिहार बोर्ड कक्षा 7

लोकतंत्र में समानता प्रश्न उत्तर बिहार बोर्ड कक्षा 7
पाठ 1
1 अपने आस-पड़ोस में समानता और असमानता दर्शाने वाले किन्ही तीन त्योहारों का उल्लेख करें।
समानता के व्यवहार
1------ मतदान
2------ एक ही स्कूल में विभिन्न संप्रदाय के आए बच्चों एक साथ पढ़ना।
3------- किसी जगह सभी जातियों के लोगों का एक साथ काम करना
असमानता के व्यवहार--
1 ------ किसी भी व्यक्ति से दुर्व्यवहार करना।
2------- खास वर्ग को नौकरी में प्रधानता देना।
3------- दलितों के साथ छुआ-छूत का व्यवहार 

2 क्या आपने कभी किसी के साथ असमान- व्यवहार किया हैं। यदि हां तो कब और क्यों?
उत्तर:- हम ने कभी किसी के साथ असमान- व्यवहार नहीं किया हैं।
 हम सभी बच्चे स्कूल में बैठकर एक साथ खाते हैं और एक साथ खेलते हैं एक साथ एक ही छत के नीचे बैठकर पढ़ते भी है ।
हम यह नहीं सोचते हैं कि हमारी जाति अलग है क्योंकि जात -पात भगवान द्वारा नहीं बनाया गया है यह इंसानों के द्वारा बनाया गया है इंसान अपनी जाति से नहीं अपने कर्मों से बड़ा होता है।

3 क्या आपको किसी के व्यवहार से ठेस पहुंची हैं।
उत्तर:- प्रश्न के माध्यम से एक घटना का वर्णन में कर रहा हूं।
मैं एक बार अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया एक काफी अमीर थे और संपन्न हुई थी और हमारा परिवार एक साधारण परिवार था उनके घर पर जाने पर मुझे महसूस हुआ कि उनका व्यवहार वैसा नहीं है जैसा अन्य लोगों के साथ वह व्यवहार कर रहे हैं औपचारिकता पूर्ण व्यवहार निभा रहे थे हमारे लिए उनके व्यवहार अपनापन नहीं दे रहे थे उनके इस व्यवहार से मुझे बहुत ठेस लगा।

4 यदि आप रोजा पार्क्स की जगह दक्षिण अफ्रीका में रहते तो क्या करते?
उत्तर:-  मैं अगर रोजा पार्क्स की जगह होता तो मैं भी श्वेत और अश्वेत लोगों में फर्क करना गलत कहता कोई इंसान काला और गोरा खुद नहीं होता है वह भगवान का दिया हुआ रंग है फिर इस रंग को लेकर इंसान के बीच भेदभाव क्यों होता है मैं रोज   पार्क्स   की तरह सीट नहीं देता क्योंकि जिस तरह से वह व्यक्ति काम करके थका था।
 उसी तरह रोजा  पार्क्स काम करके थकी हुई थी और फिर भी वह बस में चढ़ी भी  पहले थीं।

5  क्या कभी आपने पंक्ति में खड़े लोगों के बाद में आने के बावजूद आगे होने का प्रयास किया  हैं।
यदि हां तो क्यों?
उत्तर:- मैं कभी भी पंक्ति में आगे खड़े होने की कोशिश नहीं की है क्योंकि यह गलत है हमें नैतिक शिक्षा दी गई है कि बड़ो का इज्जत करना चाहिए
जो लोग पहले से पंक्ति में खड़े हैं उनका काम पहले होना चाहिए हो सकता है किसी व्यक्ति के लिए कोई काम बहुत जरूरी हो पर हमारे बीच में आ जाने के कारण काम देर से हो उन्हें कुछ नुकसान भी हो सकता है।

6 असमानता के कई रूप हैं। यह कैसे कह सकते हैं?
उत्तर:-असमानता के कई रूप होते हैं समाज में हम इन्हें विभिन्न रूपों में देखते हैं जैसे---
(1 ) आरक्षण की व्यवस्था
(2) दलित लोगों के साथ छुआ-छूत का भेदभाव करना।
(3) अमीर व्यक्ति के द्वारा गरीब को कुचलना।
(4) विवाह के संदर्भ में कि के विज्ञापन में जाति प्रधानता को प्रमुख देना।
(5) किसी नौकरी के आवेदन में किसी खास वर्ग की प्रधानता देना।