1 अपने विद्यालय आस-पास के समानता तथा असमानता दर्शाने वाले तीन व्यवहारों को लिखें।
उत्तर:- समान दर्शन वाले व्यवहार--
1 मतदान
2 विभिन्न जातियों के बच्चों का एक ही स्कूल में पढ़ना।
3 अलग-अलग संप्रदाय के लोगों का मिलकर रहना और काम करना।
असमानता दर्शाने वाले व्यवहार---
1 दलितों के साथ होने वाला छुआ-छूत का व्यवहार।
2 किसी नौकरी के आवेदन में किसी खास वर्ग को प्राथमिकता देना।
3 किसी खास वर्ग के लिए आरक्षण की मांग करना।
2 क्या साइकिल वितरण, पोशाक वितरण ,मध्यान भोजन वितरण ,छात्रवृत्ति वितरण ,के समय असमान व्यवहार का भाव झलकता है।
उत्तर:- नहीं साइकिल वितरण ,पोशाक वितरण, मध्यान भोजन वितरण, छात्रवृत्ति वितरण, के समय असमान व्यवहार का भाव नहीं दिखता है इन सभी कार्यों के वक्त जैसे साइकिल देते पोशाक देते वक्त छात्रों की जातियां रंग -रूप अमीर- गरीब आदि को देखकर नहीं दिया जाता है सभी छात्रों को एक समान साइकिल और पोशाक दी जाती है मध्यान भोजन के दौरान भी जात- पात का आधार पर न अलग बैठाकर भोजन नहीं कराया जाता बल्कि सभी संप्रदाय के बच्चे एक साथ एक जगह बैठकर भोजन करते हैं भोजन बनाने वाले भी उच्च जाति का हो यह आवश्यक नहीं है छात्रवृत्ति देने के दौरान भी जाति को नहीं देखा जाता है।