Ticker

6/recent/ticker-posts

अरमान प्रश्न उत्तर, अरमान कविता प्रश्न उत्तर

1 प्रस्तुत कविता में गरीबों को गले लगाने एवं सुखी बनाने की बात क्यों की गयी हैं।
उत्तर:- प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी  पाठ्यपुस्तक किसलय से लिया गया है पाठ का नाम अरमान  लेखक का नाम रामनरेश त्रिपाठी समाज में जो लोग करीब है भिखारी है समाज में जो लोग सहायता से वंचित हैं ऐसे लोगों को गले लगाने व सुखी बनाने से हमारे समाज में समानता आएगी।
 लोग सुखी होंगे अतः सुख में समानतापूर्ण समाज की स्थापना के लिए कविता में गरीबों को गले लगाने को सुखी बनाने की बात कही गई है।

2 इस कविता में हारे हुए व्यक्ति के लिए क्या कहा गया है।
उत्तर:-प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी  पाठ्यपुस्तक किसलय से लिया गया है पाठ का नाम अरमान  लेखक का नाम रामनरेश त्रिपाठी इस कविता में हारे हुए व्यक्ति के लिए कहा गया है 
कि हारकर बैठाना या अपने उम्मीदों 
को मारकर बैठना कायरता एवं अज्ञानता है
 ऐसे हतोत्साहित लोगों के दिमाग में फिर से उत्साह जगाने की आवश्यकता है।

3 इन पंक्तियों के भाव स्पष्ट कीजिए
रुको मत आगे बढ़ने दो ,
आजादी के दीवाने हैं ।
हम मातृभूमि की सेवा में,
 अपना सर्वस्व लगाएंगे।
उत्तर:- प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी  पाठ्यपुस्तक किसलय से लिया गया है पाठ का नाम अरमान  लेखक का नाम रामनरेश त्रिपाठी आजादी हमारी अभीष्ट (प्रिय )वस्तु है हमें आजादी पाने के लिए आगे बढ़ने दो, इस पुनीत कार्य में हमें मत रुको हम अपनी जन्मभूमि (मातृभूमि) की सेवा में अपना तन- मन -धन सब कुछ लगा देंगे।

4 बूढ़े और पूर्वजों का मान बढ़ाने के लिए हमें क्या करना चाहिए। 
उत्तर: -प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी  पाठ्यपुस्तक किसलय से लिया गया है पाठ का नाम अरमान  लेखक का नाम रामनरेश त्रिपाठी बूढ़े और पूर्वजो का मान बढ़ाने के लिए हमें कर्तव्यपरायण ,
लगन के पक्के और सत्यनिष्ठा बनना चाहिए।
 क्योंकि हमारे पूर्वज वीर ,धुन के पक्के और सच्चे थे उनका अनुकरण करने से उनके मान-सम्मान की वृद्धि होगी।

पाठ से आगो-------------------
1 इस कविता का कौन -सा अंश आपको ज्यादा झकझोरता है ?विवेचना कीजिए।
उत्तर:-प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी  पाठ्यपुस्तक किसलय से लिया गया है पाठ का नाम अरमान  लेखक का नाम रामनरेश त्रिपाठी इस कविता का एक अंश हमको ज्यादा झकझोरता है जिसमें
 कवि ने कहा है कि----
जो लोग गरीब भिखारी हैं ,
जिन पर ना किसी की छाया है ।
हम उनको गले लगाएंगे,
 हम उनको सुखी बनाएंगे।
क्योंकि आज भी हमारा समाज विषमतापूर्ण है। समाज के बहुत लोग गरीब हैं भिक्षाटन करके जीते हैं ।
समाज में कुछ लोग सहायता से वंचित हैं 
ऐसे लोगों की सहायता के  ही समतापूर्ण  सुखी समाज की स्थापना करना संभव है।

2 आपके भी कुछ शौक या अरमान होंगे ,उसको पूरा करने के लिए आप क्या करना चाहेगे?
उत्तर:-प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी  पाठ्यपुस्तक किसलय से लिया गया है पाठ का नाम अरमान  लेखक का नाम रामनरेश त्रिपाठी हमारा भी शौक या अरमान है वह  है समतापूर्ण सुखी समाज की स्थापना करना ।
जो लोग समाज में गरीब है जिनको कोई मदद नहीं करता है ऐसे लोगों को मदद कर उन्हें सुखी बनाना ही हम अपना कर्तव्य बनना चाहेगें।

3 जन्मभूमि या मातृभूमि के प्रति कैसा लगाव होना चाहिए?
उत्तर:-प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी  पाठ्यपुस्तक किसलय से लिया गया है पाठ का नाम अरमान  लेखक का नाम रामनरेश त्रिपाठी जन्मभूमि या मातृभूमि के प्रति हमारा सेवा का लगाव होना चाहिए क्योंकि जन्मभूमि से बढ़कर कुछ नहीं है। अतः जन्मभूमि की सेवा में या उसके उत्थान में हमें तन- मन -धन सब कुछ लगा देना चाहिए ।
श्रीराम ने भी कहा था हे लक्ष्मण माता और मातृभूमि स्वर्ग से अधिक सुखकारी है जननी -जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसि।

4 यदि आप चाहते हैं कि देश आप पर अभिमान करें तो  इसके लिए आपको क्या काम करना होगा? 
उत्तर:- 
प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी  पाठ्यपुस्तक किसलय से लिया गया है 
पाठ का नाम अरमान  लेखक का नाम रामनरेश त्रिपाठी हम चाहते हैं कि देश हम पर अभिमान करें इसके लिए हम को अपने आप में देवत्व गुण लाना होगा दीन -दुखीयों की सेवा तथा हतोत्साहित लोगों का उत्साह बढ़ाना होगा ।मातृभूमि की सेवा करना होग तथा अपने इरादे के पक्के होना होगा कर्तव्यनिष्ठ और सत्यप्रिये होना होगा।

 New education point 
By:- vikram pandey.