भाषा:- प्राणी जगत में मानव को विशिष्ट प्राणी का दर्जा मिला है इसका श्रेय मानव के एक विशिष्ट गुण को जाता है वह है भाषा मानव परस्पर विचारों का आदान- प्रदान कर सकता है और न केवल आदान-प्रदान अपितु विचारों का संधारण व नई पीढ़ी के लिए संरक्षण करने की भी क्षमता रखता है मानव के विचारों के आदान-प्रदान के लिए जिस साधन का प्रयोग किया जाता है उसे भाषा कहते हैं अन्य शब्दों से हम यह कह सकते हैं कि भाषा वैचारिक विनिमय का साधन है।