उत्तर:- प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी पाठ्यपुस्तक गोधूलि भाग 1 से उद्धृत लेखक का नाम जगदीश नारायण चौबे पाठ का नाम निबंध है निबंध लेखन का मूल उद्देश्य छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को विकसित करना है निबंध लेखन का सही ज्ञान नहीं होने के कारण छात्र परीक्षा के दिनों में संभावित प्रश्नों के लिए शिक्षक -ज्योतिषियों की तलाश में भटकते रहते हैं ऐसा आत्मविश्वास की कमी के कारण तथा निबंध -संबंधी प्रचारित धारणाओं की वजह से होता है।
2 निबंध-लेखन के समय किन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है?
उत्तर:- प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी पाठ्यपुस्तक गोधूलि भाग 1 से उद्धृत लेखक का नाम जगदीश नारायण चौबे पाठ का नाम निबंध है निबंध लेखन के समय उसे पढ़ने वाले का ध्यान रखा जाए तो बहुत सारी गड़बड़ियां दूर हो सकती है निबंध लेखन को यह स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए कि संसार में जितनी वस्तु है सभी निबंध का विषय बन सकती है प्रांत और निर्मल धारणाओं को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए क्योंकि अब तक हिंदी निबंध पर छात्र लेखकों द्वारा इतना अत्याचार किया गया है जितना और किसी लेखन पर नहीं परिणाम स्वरूप परीक्षा पाठक ऐसे निबंध आदि।