Ticker

6/recent/ticker-posts

एक वृक्ष की हत्या प्रश्न उत्तर

1 कवि को वृक्ष पौधा चौकीदार क्यों लगता है? 
उत्तर:- प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी पाठ्यपुस्तक गोधूलि भाग 2 के काव्य खंड "एक वृक्ष की हत्या" शीर्षक कविता से लिया गया जिसकेलेखक कुँवर नारायण जी हैं। वृक्ष पुराना था मोटा और मटमैला उसके छाल थे मानो खाकी वर्दी धारण कर रखा हो एक सूखी डाल जो ऐसा लगता था मानो चौकीदार की राइफल हो
 वृक्ष घर के आगे में था जो चौकन्ना 
जैसा सावधान होकर खड़ा दिखाई पड़ता था इसलिए वृक्ष कवि को बूढ़ा चौकीदार जैसा लगता था।

2 वृक्ष और कवि में क्या संवाद था? 
उत्तर:- प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी पाठ्यपुस्तक गोधूलि भाग 2 के काव्य खंड "एक वृक्ष की हत्या" शीर्षक कविता से लिया गया जिसके लेखक कुँवर नारायण जी हैं वृक्ष में मानवीयकरण कर कवि ने वृक्ष के साथ संवाद प्रस्तुत है 
  वृक्ष दूर से कवि को पूछता -कौन ?
कवि जवाब देता -  दोस्त।

3 कविता का समापन करते हुए कवि अपने किन आदेशों का जिक्र करता है और क्यों? 
उत्तर:- प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी पाठ्यपुस्तक गोधूलि भाग 2 के काव्य खंड "एक वृक्ष की हत्या" शीर्षक कविता से लिया गया जिसके लेखक कुँवर नारायण जी हैं कविता का समापन करते हुए कवि को अंदेशा है घर के लुटेरों को शहर के नदियों का देश के दुश्मनों का नदियों को नाला हो जाने में हवा को धुँआ हो जाने का खाना को जहर हो जाने में जंगल को मरुस्थल बनने का और मनुष्य को जंगली हो जाने क्योंकि वृक्ष काटने से पर्यावरण दूषित हो जाएगा लोग बीमार पड़ेंगे गांव शहर बर्बाद हो जाएगा नदिया मिटकर नाला बन जाएगी यही सब।

4 घर शहर और देश के बाद कवि किन-किन चीजों को बचाने की बात करता है और क्यों?
उत्तर:- प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी पाठ्यपुस्तक गोधूलि भाग 2 के काव्य खंड "एक वृक्ष की हत्या" शीर्षक कविता से लिया गया जिसके लेखक कुँवर नारायण जी हैं घर शहर देश के बाद कवि नदियों को नाला से हवाओं को धुँआ होने से खाना को जहर हो जाने से और जंगल को मरुस्थल बनने से मनुष्य की मनुष्यता खत्म होने से बचाने की बात करता है क्योंकि वृक्ष के कट जाने से पर्यावरण बिगड़ जाता है वर्षा नहीं होगी तो नदी सूख कर नाली जैसी रूप ले लेगी हवा में कार्बन डाइऑक्साइड गैस की बहुत ता हो जाएगी ऑक्सीजन नहीं रहेगा खाने की वस्तु जहरीली हो जाएगी जंगल मरुस्थल बन जाएगा तथा मानव सभ्यता ही समाप्त हो जाएगी।

5 कविता की प्रासंगिकता पर विचार करते हुए एक टिप्पणी लिखें
उत्तर:- प्रस्तुत पाठ हमारे हिंदी पाठ्यपुस्तक गोधूलि भाग 2 के काव्य खंड "एक वृक्ष की हत्या" शीर्षक कविता से लिया गया जिसकेलेखक कुँवर नारायण जी हैं एक वृक्ष की हत्या शीर्षक प्रसांगिक विचारणीय है क्योंकि आज के औद्योगिक काल में एक और जहां उद्योग धंधे बढ़ रहे हैं उससे निकलने वाली दूषित के पर्यावरण दूषित हो रहा है वहीं दूसरी ओर ग्रहण कर ऑक्सीजन देती है पेड़ कट जा रहे हैं शहरों का निर्माण हो रहा है पेड़ कट जाएंगे तो वर्षा नहीं होगी तो नदियां सूख जाएगी भूमि मरुस्थल में परिवर्तित हो जाएगा इस अवस्था में मानव सत्ता का अंत हो जाए अतः वृक्ष को बचाने से ही उपयुक्त सारी चीजें बनेगी