Ticker

6/recent/ticker-posts

गैरीबाल्डी का योगदान

गैरीबाल्डी का योगदान:- इटली के एकीकरण में   गैरीबाल्डी का भी महत्वपूर्ण योगदान था ।उनका जन्म 1807 में "निस" में हुआ था। गैरीबाल्डी पेशे से एक नाविक था। बाद में वह कबूर के प्रभाव में आकर सबैधनिक राजतंत्र का पक्षधर बन गया राष्ट्रवाद से प्रेरित होकर उसने" यंग इटली की सदस्यता ग्रहण" की गैरीबाल्डी  मानना था, कि युद्ध के बिना इटली का एकीकरण संभव नहीं है। उसने सत्र युवकों को एक सेना बनाई जिसे" लाल कुर्ती"  कहा गया उसने अपनी सैनिकों को लेकर इटली के प्रात सिलली तथा नेपल्स  पर आक्रमण कर दिया 1862 ई. में गैरीबाल्डी  ने रोम पर आक्रमण की योजना बनाई लेकिन क़ाबूर ने  गैरीबाल्डी के   इस अभियान का विरोध किया क़ाबूर ने जहां अपनी कूटनीति द्वारा इटली का एकीकरण संभव कर दिया उसी प्रकार ,
 गैरीबाल्डी  ने अपनी तलवार द्वारा इसे संभव बनाया।।
New education point