परिवार का अर्थ एवं परिभाषा:- परिवार अथवा घर किसी समाज अथवा राष्ट्र की सबसे छोटी इकाई समाजशास्त्र की दृष्टि से परिवार सबसे पहला छोटा और मूलभूत सामाजिक समूह है इसमें प्राया पति पत्नी व उनकी संतानें संगठित रूप से एक स्थान पर निवास करती है उसे हम परिवार के रूप में जानते हैं परंतु इसमें रक्त का सीधा संबंध होना आवश्यक है।
New education point
मैकइवर तथा पेज:- परिवार एक ऐसा समूह है जिसमें स्त्री पुरुष का यौन संबंध होता है और जो बच्चों को पैदा करने और उनसे लालन -पालन की व्यवस्था करत हैं।