बिस्तर गीला करना :- जन्म के पश्चात 1 वर्ष तक तो शिशु का मल मूत्र त्याग पर नियंत्रण नहीं होता है अतः वे बिस्तर गिला कर देते हैं किंतु धीरे-धीरे आयु वृद्धि के साथ जब उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाता है तो वह इन क्रियाओं पर नियंत्रण करना सीख जाते हैं 2 -3 वर्ष का बालक इन क्रियाओं पर नियंत्रण करना सीख जाता है लेकिन अधिक आयु होने पर वह रात्रि में बिस्तर पर मूत्र त्याग देता है तो इसे बालक की समस्या कहा जाता हैं
New education point.